अमेरिका ने लगाए रूसी मीडिया पर नए प्रतिबंध,
अमेरिका ने रूसी मीडिया चैनल आरटी पर नए प्रतिबंध लगाए हैं.
- Published On :
16-Sep-2024
(Updated On : 16-Sep-2024 10:33 am )
अमेरिका ने लगाए रूसी मीडिया पर नए प्रतिबंध,
अमेरिका ने रूसी मीडिया चैनल आरटी पर नए प्रतिबंध लगाए हैं. इसकी घोषणा करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस चैनल को रूसी खुफिया तंत्र का हिस्सा बताया है.
उन्होंने कहा, आरटी रूसी समर्थित मीडिया आउटलेट्स के नेटवर्क का हिस्सा है, जिसने खुफिया तरीके से अमेरिका में लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा, रूसी सरकार ने आरटी के भीतर साइबर परिचालन क्षमताओं और रूसी खुफिया जानकारी से जुड़ी एक यूनिट को शामिल किया है.
वहीं आरटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एंटनी ब्लिंकन की टिप्पणियों को लाइव-स्ट्रीम किया और इसे अमेरिका की नवीनतम साजिश बताया.
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा है कि रूस पर प्रतिबंध लागू करने में विशेषज्ञ बने अमेरिका के पास नया काम होना चाहिए.
अमेरिका के चुनाव प्रभावित करने वाले आरोपों पर आरटी के स्टाफ और उसकी एडिटर इन चीफ मार्गरीटा सिमोनियन पर गत सप्ताह प्रतिबंध लगाया गया था.
Next article
फ्रांस और इग्लैंड के बीच समुद्र पार करने की कोशिश; आठ की मौत
Leave Comments