Home / विदेश

अमेरिका ने पाकिस्तान में सैन्य अदालतों द्वारा सजा सुनाने पर जताई चिंता

अमेरिका ने पाकिस्तान में सैन्य अदालतों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के समर्थकों को सजा सुनाए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

अमेरिका ने पाकिस्तान में सैन्य अदालतों द्वारा सजा सुनाने पर जताई चिंता

अमेरिका ने पाकिस्तान में सैन्य अदालतों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के समर्थकों को सजा सुनाए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा है कि 9 मई, 2023 को हुए विरोध प्रदर्शनों में शामिल नागरिकों को सजा देने के लिए सैन्य अदालतों का उपयोग न्यायिक स्वतंत्रता और पारदर्शिता के अभाव को दर्शाता है।

बयान में पाकिस्तानी अधिकारियों से संविधान के तहत निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करने और उचित प्रक्रिया का पालन करने का आग्रह किया गया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने इस पर ट्वीट कर लिखा, अमेरिका सैन्य अदालत में पाकिस्तानी नागरिकों को सजा सुनाए जाने से चिंतित है और निष्पक्ष सुनवाई और उचित प्रक्रिया के अधिकार का सम्मान करने का आह्वान करता है।

पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने इमरान ख़ान के समर्थकों को 2 से 10 साल की सजा सुनाई है। यह सजा बीते साल सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमलों के संबंध में दी गई है। यह घटनाएं इमरान ख़ान की गिरफ्तारी के बाद हुई थीं, जब उनके हजारों समर्थकों ने सरकारी इमारतों और सैन्य प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया था।

You can share this post!

ट्रंप का धुआंधार अंदाज: कठोर निर्णयों की शुरुआत

कजाकिस्तान में 67 लोगों को लेकर जा रहा प्लेन क्रैश, 42 की मौत, देखते ही देखते आग का गोला बन गया विमान

Leave Comments