Home / विदेश

अमेरिका को इसराइल से सीज़फ़ायर उम्मीद ;नेतन्याहू का रूख अस्पष्ट 

अमेरिकी सरकार ने उम्मीद जताई है कि अगर हमास तैयार हो जाता है तो इसराइल सीज़फ़ायर से जुड़े प्रस्ताव को स्वीकार कर लेगा

अमेरिका को इसराइल से सीज़फ़ायर उम्मीद ;नेतन्याहू का रूख अस्पष्ट 

अमेरिकी सरकार ने उम्मीद जताई है कि अगर हमास तैयार हो जाता है तो इसराइल सीज़फ़ायर से जुड़े प्रस्ताव को स्वीकार कर लेगा.अगर ये समझौता हुआ तो इसके तहत छह हफ़्ते के लिए ग़ज़ा में युद्ध-विराम लागू हो सकेगा. इस बारे में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने जानकारी दी है.बीते हफ़्ते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बारे में एक प्लान पेश किया था.

Israel got angry at America resolution was passed in UNSC ceasefire in Gaza  - गाजा में सीजफायर को लेकर UNSC में पास हुआ प्रस्ताव तो अमेरिका पर भड़का  इजरायल, पूछा- अब वीटो

इस प्लान के तहत स्थायी तौर पर युद्ध ख़त्म होने से पहले मानवीय मदद पहुंचाने के साथ-साथ बंधकों की अदला-बदली करने की भी बात कही गई. इस प्रस्ताव का इसराइली सरकार के कुछ नेताओं ने विरोध किया है.

बीते हफ़्ते रफ़ाह के उन शिविरों पर इसराइल ने हमला किया था, जहां अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए फ़लस्तीनी रह रहे थे. इस हमले को इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने दुखद घटना बताया था. हमले में 45 लोगों की मौत हो गई थी.

इस हमले के बाद इसराइल को दुनिया के कई देशों की ओर से विरोध का सामना करना पड़ा था.

 

You can share this post!

श्रीलंका: बाढ़, भूस्खलन के कारण कम से कम सात लोगों की मौत

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू भारत के चुनावी नतीजे पर मोदी को दी बधाई 

Leave Comments