अमेरिका ने गाजा पट्टी में गिराई राहत सामग्री
बीते पांच महीने से गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के दौरान पहली बार अमेरिका ने विमानों से राहत सामग्री गिराई है
- Published On :
03-Mar-2024
(Updated On : 03-Mar-2024 11:42 am )
अमेरिका ने गाजा पट्टी में गिराई राहत सामग्री
बीते पांच महीने से गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के दौरान पहली बार अमेरिका ने विमानों से राहत सामग्री गिराई है. अमेरिका ने तीन सैन्य विमानों से खाने के 38,000 पैकेट गिराए. अमेरिकी सेंट्रल कमांड के अनुसार, यह अभियान जॉर्डन की एयरफोर्स की मदद से चलाया गया.
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की थी और आज पहली बार राहत सामग्री गिराई गई है. बीते गुरुवार को राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे 100 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद बाइडेन ने वादा किया था.हालांकि इससे पहले ब्रिटेन, फ्रांस, मिस्र और जॉर्डन गाजा में विमान से राहत सामग्री गिरा चुके हैं लेकिन अमेरिका ने पहली बार ऐसा किया है.
Previous article
गाजा; राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे लोगों की मौत; भारत ने जताया दुख
Next article
गाजा; भूख से हो रही है बच्चों की मौत:डब्ल्यूएचओ
Leave Comments