Home / विदेश

अमेरिका ने गाजा  पट्टी में  गिराई  राहत सामग्री

बीते पांच महीने से गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के दौरान पहली बार अमेरिका ने विमानों से राहत सामग्री गिराई है

अमेरिका ने गाजा  पट्टी में  गिराई  राहत सामग्री

बीते पांच महीने से गाजा  पट्टी में हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के दौरान पहली बार अमेरिका ने विमानों से राहत सामग्री गिराई है. अमेरिका ने तीन सैन्य विमानों से खाने के 38,000 पैकेट गिराए. अमेरिकी सेंट्रल कमांड के अनुसार, यह अभियान जॉर्डन की एयरफोर्स की मदद से चलाया गया.

जॉर्डन व अमेरिका ने गाजा में विमानों से गिराए राहत सामग्री - News Nation

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की थी और आज पहली बार राहत सामग्री गिराई गई है. बीते गुरुवार को राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे 100 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद बाइडेन  ने वादा किया था.हालांकि इससे पहले ब्रिटेन, फ्रांस, मिस्र और जॉर्डन  गाजा  में विमान से राहत सामग्री गिरा चुके हैं लेकिन अमेरिका ने पहली बार ऐसा किया है.

You can share this post!

गाजा; राहत सामग्री का इंतज़ार कर रहे लोगों की मौत; भारत ने जताया दुख

गाजा; भूख से हो रही है बच्चों की मौत:डब्ल्यूएचओ

Leave Comments