अमेरिका; हेलेन तूफान से तबाही, 190 से ज्यादा लोगों की मौत
अमेरिका में हेलेन तूफान ने भरी तबाही मचाई है तूफ़ान से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 190 से ज्यादा हो गई है
- Published On :
04-Oct-2024
(Updated On : 04-Oct-2024 11:02 am )
अमेरिका; हेलेन तूफान से तबाही, 190 से ज्यादा लोगों की मौत
अमेरिका में हेलेन तूफान ने भरी तबाही मचाई है तूफ़ान से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 190 से ज्यादा हो गई है. सैकड़ों की संख्या में लोग अब भी लापता हैं. खोज और बचाव दल को दूरदराज के इलाकों तक पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं.
तूफान से प्रभावित छह राज्यों में 6000 नेशनल गार्ड मेंबर्स और 4800 फेडरल एड वर्कर्स की मदद के लिए बाइडन ने 1000 सक्रिय सैनिकों को भेजा है.लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है. तूफान से हुई तबाही देखने के लिए बाइडन हेलीकॉप्टर से उत्तरी और दक्षिणी कैरोलिना गए. जबकि हैरिस बुधवार को जॉर्जिया गईं.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने बताया कि बाइडन गुरुवार को फ्लोरिडा और जॉर्जिया भी जाएंगे.अमेरिका में बीते गुरुवार को हेलेन तूफान आया था.
Previous article
इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के देश में प्रवेश पर लगाया बैन
Next article
बांग्लादेश ने भारत से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया
Leave Comments