अमेरिका ने किए सीरिया और इराक में ईरान से जुड़े ठिकानों पर हवाई हमले
अमेरिका ने सीरिया और इराक में ईरान से जुड़े सात ठिकानों पर हवाई हमले किए .ये हमले लंबी दूरी तक मार करने वाले कई बी-1 सुपरसॉनिक बमवर्षक विमानों के जरिए किए गए
- Published On :
03-Feb-2024
(Updated On : 03-Feb-2024 03:22 pm )
अमेरिका ने किए सीरिया और इराक में ईरान से जुड़े ठिकानों पर हवाई हमले
अमेरिका ने सीरिया और इराक में ईरान से जुड़े सात ठिकानों पर हवाई हमले किए .
ये हमले लंबी दूरी तक मार करने वाले कई बी-1 सुपरसॉनिक बमवर्षक विमानों के जरिए किए गए. इन विमानों ने अमेरिका से उड़ान भरी थी. अमेरिका ने सीरिया और इराक में मौजूद ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कुद्स फोर्स और इराक और सीरिया में इससे जुड़े विद्रोही गुटों पर हमले किए हैं. अमेरिका के बमवर्षक विमानों ने 30 मिनट के भीतर सीरिया के चार और इराक के तीन ठिकानों पर 85 से अधिक टारगेट पर हमले किए.बताया गया है कि इन टारगेट में कमांड और कंट्रोल ऑपरेशन, लॉजिस्टिक हब और ड्रोन स्टोरेज यूनिट्स शामिल हैं.
28 जनवरी को उत्तर पूर्वी जॉर्डन में एक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमला हुआ था जिसमें तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे. अमेरिका ने इसके लिए ईरान से जुड़े चरमपंथी गुटों को जिम्मेदार ठहराया. अमेरिका ने ये हमले इसी हमले के जवाब में किए हैं.
अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हुए हमले के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि अगर कोई अमेरिकी नागरिक को नुकसान पहुंचाता है, तो उसे जवाब दिया जाएगा
Previous article
कनाडा में बना खालिस्तानी आतंकी का सहयोगी निशाना,निज्जर के सहयोगी के घर बरसाई गोलियां
Next article
चिली के जंगलों में लगी आग , 46 लोगों की मौत की सूचना ,कई लापता
Leave Comments