अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने युद्धग्रस्त यूक्रेन के लिए 1.5 अरब डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की है. इसका अधिकांश हिस्सा यूक्रेन के ऊर्जा सेक्टर के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.ये घोषणा स्विट्ज़रलैंड में हो रहे यूक्रेन शांति सम्मेलन के दौरान की गई है.इसका इस्तेमाल रूस के हमलों के कारण नुक़सान झेल रहे यूक्रेन के ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने में किया जाएगा.यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की ने कहा है कि युद्ध के कारण ऊर्जा उत्पादन की देश की आधी क्षमता नष्ट हो गई है.
उन्होंने पश्चिमी मुल्कों से अपील की थी कि देश के ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर और शहरों को बचाने के लिए उसे जल्द से जल्द एयर डिफेन्स सिस्टम दें.यूक्रेन के पावर ग्रिड पर रूस के हमलों के कारण ऊर्जा का उत्पादन नहीं हो पा रहा है और ऊर्जा कंपनियों ने लंबे पावरकट करने की घोषणाएं की हैं.
व्हाइट हाउस ने कहा है कि यूएसऐड और विदेश मंत्रालय की तरफ से मंज़ूरी मिल चुके इस राहत पैकेज में 50 करोड़ डॉलर ऊर्जा विकास के लिए और 32.4 करोड़ डॉलर ऊर्जा से जुड़ी आपात ज़रूरतों के लिए हैं.
इसके अलावा कमला हैरिस ने 37.9 करोड़ डॉलर की मानवीय सहायता का भी एलान किया है जिसका इस्तेमाल युद्ध के कारण देश के भीतर विस्थापित लोगों की मदद के लिए होगा.इसकी मदद से मिले पैसे का इस्तेमाल खाद्य पदार्थो, स्वास्थ्य सेवाओं, रहने की जगह, पानी, शौच की व्यवस्था करने में किया जाना है.
Leave Comments