अमेरिका और यूरोपियन यूनियन ने किया ईरान पर नई पाबंदियां लगाने पर विचार
अमेरिका और यूरोपियन यूनियन ने कहा है कि वो ईरान पर नई पाबंदियां लगाने पर विचार कर रहे हैं.
- Published On :
17-Apr-2024
(Updated On : 19-Apr-2024 05:42 pm )
अमेरिका और यूरोपियन यूनियन ने किया ईरान पर नई पाबंदियां लगाने पर विचार
अमेरिका और यूरोपियन यूनियन ने कहा है कि वो ईरान पर नई पाबंदियां लगाने पर विचार कर रहे हैं. अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन ने कहा है कि आने वाले दिनों में इस दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं.वहीं यूरोपियन यूनियन की विदेश नीति के चीफ जोसेप बोरेल कहना है कि ब्लॉक इस पर काम कर रहा है.

ईरान ने पिछले हफ्ते इसराइल पर 300 ड्रोन और मिसाइल दागे थे. इसराइल ने लगभग सभी ड्रोन और मिसाइल गिराने का दावा किया.इजराइल ने शनिवार को अपनी धरती पर हुए हमले के बाद सहयोगियों से तेहरान के मिसाइल कार्यक्रम पर पाबंदी लगाने की मांग की है.
Next article
घर में घुसकर मारेंगे वाले बयान पर अमेरिका ने दी भारत पाक को बातचीत की सलाह
Leave Comments