Home / विदेश

अमेरिका ने लगाया  चीनी नागरिक पर  जासूसी का आरोप

अमेरिका में रहने वाले चीनी व्यक्ति पर अमेरिका ने चीन की खुफिया एजेंसी का जासूस होने का आरोप लगाया गया है.

अमेरिका ने लगाया  चीनी नागरिक पर  जासूसी का आरोप

अमेरिका में रहने वाले चीनी व्यक्ति पर अमेरिका ने चीन की खुफिया  एजेंसी का जासूस होने का आरोप लगाया गया है.अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने कहा कि 67 वर्षीय चीनी नागरिक युआनजुं टांग को  न्यूयॉर्क से गिरफ़्तार किया गया था.

चीनी नागरिक युआनजुं टांग पर एफ़बीआई के खिलाफ  गलत बयान जारी करने का आरोप भी लगाया गया है.अमेरिकी वकीलों ने चीनी व्यक्ति के खिलाफ  आपराधिक आरोप दाखिल  किए हैं.

चीन ने जासूसी के आरोप में 78 वर्षीय अमेरिकी नागरिक को आजीवन कारावास की सजा  सुनाई | पीबीएस न्यूज़

अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने कहा, टांग पर चीन के एजेंट के तौर पर काम करने, साजिश  रचने और एफबीआई पर गलत  बयान देने का आपराधिक आरोप लगाया गया है.टांग पर आरोप है कि वे लगातार ई-मेल, इनक्रिप्टेड चैट और दूसरे जरियों से संदेश भेजते रहते थे.साथ ही उनको लगातार एमएसएस यानी मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी इंटेलिजेंस अफसर  से निर्देश मिलता रहता था.

 

You can share this post!

भारत बुद्ध की विरासत वाली धरती , हम युद्ध पर नहीं शांति में रखते हैं  विश्वास; पीएम मोदी 

इंडोनेशिया में कानून में बदलाव; पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प

Leave Comments