अफ़ग़ानिस्तान के उत्तरी इलाक़ों में बाढ़ की वजह से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है.बाढ़ के चलते मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका भी जताई जा रही है.
तालिबान के अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ की वजह से 150 लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं मानवीय संगठन वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम के मुताबिक़ बाढ़ के चलते 300 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई है.शुक्रवार रात से ही बगलान प्रांत के पांच ज़िले बाढ़ की चपेट में हैं.इन घरों को नुक़सान पहुंचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम के मुताबिक़- 2,011 घर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं. इसके अतिरिक्त 2,800 घरों को नुक़सान पहुंचा है.तीन मस्जिद और चार स्कूलों को भी बाढ़ की वजह से नुक़सान पहुंचा है.अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान को काबुल से जोड़ने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है.
Leave Comments