ग्रीस के जंगलों में लगी है आग तेज़ी से राजधानी एथेंस की ओर बढ़ रही है जिससे राजधानी पर खतरा मंडरा रहा है आग फैलने की रफ़्तार को देखते हुए नागरिकों को सुरक्षित जगह ले जाया गया है.एथेंस में हवा प्रदूषित हो गई है. तापमान बेहद बढ़ गया और आसमान काला हो गया है.
एथेंस के उत्तर पूर्वी इलाके़ वरनावास में कई घरों में आग लग गई है. इस इलाके में बच्चों और सेना के अस्पताल को खाली कराया गया है.आग बुझाने के लिए सैकड़ों दमकल लगाए गए हैं. फ्रांस और इटली ने भी मदद भेजी है
Leave Comments