नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में बम धमाका हुआ। इसें जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के जिला प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला नदीम भी सहित चार लोग घायल हो गए। यह धमाका साउथ वजीरिस्तान की मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में हुआ। हमलावरों ने मस्जिद के मिम्बर (जहां इमाम खड़े होकर खुतबा देते हैं) में आईईडी छुपाकर रखा था।
बम धमाके के बाद पुलिस और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को वाना जिला अस्पताल ले जाया गया। खैबर पख्तूनख्वा में मस्जिदों को पहले भी निशाना बनाया जाता रहा है, खासकर जुमे की नमाज के दौरान। पिछले महीने दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे में हुए एक आत्मघाती हमले में जेयूआई-एस के नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी समेत छह लोग मारे गए थे, जबकि 15 लोग घायल हुए थे। खैबर पख्तूनख्वा पुलिस प्रमुख जुल्फिकार हमीद ने शुक्रवार को बताया कि दारुल उलूम हक्कानिया और बन्नू छावनी में हुए आत्मघाती हमलों में शामिल आतंकियों की पहचान हो गई है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और आत्मघाती हमलावरों के शरीर के हिस्सों से उनकी पहचान करने में सफलता मिली है।
Leave Comments