यूक्रेन की मदद के लिए 61 अरब डॉलर का राहत पैकेज
अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में यूक्रेन की मदद के लिए 61 अरब डॉलर का राहत पैकेज पास हो गया है.
- Published On :
21-Apr-2024
(Updated On : 22-Apr-2024 05:25 pm )
यूक्रेन की मदद के लिए 61 अरब डॉलर का राहत पैकेज
अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में यूक्रेन की मदद के लिए 61 अरब डॉलर का राहत पैकेज पास हो गया है. यूक्रेन की मदद से जुड़े प्रस्ताव के पक्ष में 311 वोट वोट पड़े. हालांकि 112 वोट इस प्रस्ताव के खिलाफ भी पड़े. अब यह प्रस्ताव पास होने के लिए अमेरिकी सीनेट में जाएगा. अगले कुछ दिन में सीनेट में इसके पास होने की उम्मीद है.

सीनेट में पास होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस पर साइन करके कानून के तौर पर मान्यता देंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि इस मदद के ज़रिए युद्ध आगे बढ़ने से रुकेगा और हज़ारों जिंदगियां बच सकती हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की ने प्रस्ताव के पास होने पर खुशी जाहिर की है.
Previous article
पाकिस्तान; मिसाइल के लिए सामान देने वाली चार कंपनियों पर अमेरिका की कार्रवाई
Next article
देश की सेना पर किसी तरह का प्रतिबंध को अस्वीकार; नेतन्याहू
Leave Comments