Home / विदेश

इजराइली हमले में पूर्वी बेका घाटी में 60 लोगों की मौत;लेबनान 

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के पूर्वी बेका घाटी में हुए इजराइली हमले में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है

इजराइली हमले में पूर्वी बेका घाटी में 60 लोगों की मौत;लेबनान 

 

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के पूर्वी बेका घाटी में हुए इजराइली हमले में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है. इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं.यह इलाका  हिजबुल्लाह का मजबूत गढ़ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक घाटी में 12 जगहों पर हुए हमले में 58 लोग घायल भी हुए हैं.हालाँकि इस हमले पर इजराइली सेना की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Israel-Lebanon War: लेबनान में हुए भीषण हवाई हमले, दो बच्चों सहित 60 लोग की  मौत, 58 अन्य घायल - Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बीते पाँच सप्ताह  से इजराइल ने लेबनान के अलग-अलग इलाकों में कई हवाई हमले किए हैं. उसका कहना है कि वो हिजबुल्लाह के ठिकानों, बुनियादी ढांचे और हथियारों को निशाना बना रहा है.

 

पूर्वी लेबनान पर इजराइ हवाई हमलों में 60 की मौत - Sabguru News

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बीते एक साल में लेबनान में इजराइली हमले में 2600 से अधिक  लोग मारे गए हैं और 12 हजार से अधिक  लोग घायल हुए हैं.

You can share this post!

इजराइल  ने मिस्र का संघर्ष विराम प्रस्ताव ठुकराया

रूस ने गूगल पर लगाया 20 डेसिलियन डॉलर का जुर्माना, विश्व की जीडीपी से 620 गुना ज्यादा होगी यह रकम

Leave Comments