Home / विदेश

अमेरिका में स्टील और एल्यूमीनियम पर 25% टैरिफ: ट्रंप बोले - "यह एक बड़ी डील है!"

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्यूमीनियम पर फिर से 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की।

अमेरिका में स्टील और एल्यूमीनियम पर 25% टैरिफ: ट्रंप बोले - "यह एक बड़ी डील है!"

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्यूमीनियम पर फिर से 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की। एग्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर करने के बाद उन्होंने कहा यह अमेरिका को फिर से अमीर बनाने की शुरुआत है

Trump places 25% tariffs on all steel and aluminum imports

सभी देशों पर लागू होगा टैरिफ

ट्रंप ने स्पष्ट किया कि स्टील और एल्यूमीनियम पर यह नया टैरिफ सभी देशों पर लागू होगा। उन्होंने कहा हमारे देश की ज़रूरत है कि स्टील और एल्यूमीनियम अमेरिका में ही बने, ना कि विदेशी जमीन पर।

कीमतों पर असर? ट्रंप का जवाब

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या इस टैरिफ़ से उपभोक्ताओं के लिए कीमतें बढ़ेंगी? तो उन्होंने कहा आख़िर में यह सस्ता ही होगा।

कनाडा और मैक्सिको पर असर

गौरतलब है कि कनाडा और मैक्सिको अमेरिका के सबसे बड़े स्टील व्यापारिक साझेदार हैं। कनाडा अमेरिका में एल्यूमीनियम का सबसे बड़ा सप्लायर भी है। ऐसे में यह टैरिफ वैश्विक व्यापार को प्रभावित कर सकता है।

क्या यह फैसला अमेरिका के उद्योग को मजबूती देगा या अंतरराष्ट्रीय व्यापार में तनाव बढ़ाएगा? यह देखने वाली बात होगी!

You can share this post!

उत्तर कोरिया की चेतावनी: परमाणु हथियारों के विस्तार की किम जोंग उन की घोषणा

फ्रांस के एआई समिट में बोले पीएम मोदी- जीवन बदलने में मदद कर सकता है एआई, इससे खत्म नहीं होंगी नौकरियां

Leave Comments