हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाक़े में रेलवे की ज़मीन पर हुए अतिक्रमण मदरसे को हटाने के दौरान जमकर हिंसा भड़क उठी | गुरुवार शाम जैसे ही मदरसे को तोड़ने का काम शुरू किया गया, बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर आ गए और धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की.
प्रशासन का कहना है कि नाराज भीड़ ने बनभूलपुरा थाने पर भी हमला बोल दिया और पुलिस की कई गाड़ियों में आग लगा दी.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस की गोले छोड़े.इलाक़े के एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने कहा है कि मदरसा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना था और इसे तोड़ने का नोटिस पहले ही दिया जा चुका था. नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने कहा हिंसा में दो लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा.
Leave Comments