Home / उत्तराखंड

उत्तराखंड;भारी बारिश,  केदारनाथ यात्रा स्थगित करने की पुलिस की अपील

उत्तराखंड में बुधवार देर रात हुई भारी बारिश के कारण केदारघाटी में काफी नुक़सान हुआ है

उत्तराखंड;भारी बारिश,  केदारनाथ यात्रा स्थगित करने की पुलिस की अपील 

उत्तराखंड में बुधवार देर रात हुई भारी बारिश के कारण केदारघाटी में काफी नुक़सान हुआ है. सोनप्रयाग से आगे सड़क का पैदल जाने वाला रास्ता बह गया है.बुधवार देर रात केदारनाथ में भारी बारिश के कारण भीमबली में एमआरपी के पास 20 से 25 मीटर पैदल रास्ता बह गया है.बारिश के कारण रास्ते में बड़े-बड़े पत्थर आ गए हैं जिससे रास्ता बाधित हो गया है. मौके पर रेस्क्यू टीमें तैनात कर दी गई हैं.

लगभग 200 यात्रियों को भीमबली के गेस्ट हाउस में रोका गया है. रुद्रप्रयाग में भी देर रात हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है.पुलिस प्रशासन की सूचना के अनुसार, सोनप्रयाग मुख्य बाजार से तकरीबन एक किलोमीटर आगे सड़क का काफी हिस्सा नदी के कटाव और पहाड़ी दरकने से बह गया है.

Kedarnath Yatra 2023 Second Phase Route Damage And Danger Zone Active On  Highway - Amar Ujala Hindi News Live - Kedarnath:यात्रा के दूसरे चरण में  क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग ने बढ़ाई परेशानी, हाईवे

इसी तरह से गौरीकुंड के आस-पास जंगल चट्टी और भीमबली के बीच के कई जगहों पर लिंचोली क्षेत्र में पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं.पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि रुद्रप्रयाग तक पहुंच चुके यात्री जहां पर हैं, वहीं पर सुरक्षित रहें. बारिश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा स्थगित करने की अपील की है.

 

You can share this post!

उत्तरांखड: टिहरी में बाल गंगा नदी में उफ़ान, भूस्खलन में दो की मौत

उत्तराखंड ;फाटा हैलीपैड के पास मलबे में दबने से चार मजदूरों की मौत

Leave Comments