Home / उत्तराखंड

उत्तराखंड ;फाटा हैलीपैड के पास मलबे में दबने से चार मजदूरों की मौत

भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के केदारनाथ के पास फाटा हेलीपैड के नजदीक खाट गदेरे में मलबे में दबने से चार मजदूरों की मौत हो गई. चारों नेपाल के नागरिक थे.

उत्तराखंड ;फाटा हैलीपैड के पास मलबे में दबने से चार मजदूरों की मौत

भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के केदारनाथ के पास फाटा हेलीपैड के नज़दीक खाट गदेरे में मलबे में दबने से चार मज़दूरों की मौत हो गई. चारों नेपाल के नागरिक थे.जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया, गुरुवार देर रात क़रीब 1:20 पर भारी बारिश से फाटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास चार लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली थी.सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए राहत एवं बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम को भेजा गया. डोलिया देवी मार्ग अवरुद्ध होने के चलते एसडीआरएफ की टीम करीब दो कि.मी. पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंची.

फाटा में भूस्खलन के बाद चार श्रमिकों की मौत - पायनियर एज | उत्तराखंड समाचार  अंग्रेजी में | देहरादून समाचार आज | समाचार उत्तराखंड | उत्तराखंड ...

आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया, घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने पाया कि भारी बारिश के कारण वहां जेसीबी मशीन का पहुंच पाना संभव नहीं था. एसडीआरएफ के जवानों ने खुदाई करके रेस्क्यू शुरू किया और चारों शवों को मलबे से बाहर निकाला.

You can share this post!

उत्तराखंड;भारी बारिश,  केदारनाथ यात्रा स्थगित करने की पुलिस की अपील

उत्तराखंड: भूस्खलन में दबने से अब तक पांच  लोगों की मौत 

Leave Comments