Home / उत्तराखंड

उत्तरांखड: टिहरी में बाल गंगा नदी में उफ़ान, भूस्खलन में दो की मौत

उत्तराखंड के टिहरी ज़िले में शुक्रवार रात भारी बारिश की वजह से बाल गंगा नदी में उफान आ गया. भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

उत्तरांखड: टिहरी में बाल गंगा नदी में उफ़ान, भूस्खलन में दो की मौत

उत्तराखंड के टिहरी ज़िले में शुक्रवार रात भारी बारिश की वजह से बाल गंगा नदी में उफान आ गया. भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.ज़िले में बूढ़ा केदार क्षेत्र के तोली गांव में भूस्खलन होने से एक मां-बेटी की मौत हो गई है.एसडीआरएफ़ ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबी सरिता देवी और अंकिता  के शव बरामद किए हैं.

Heavy Rains In Uttarakhand Cause Landslides And Power Supply Cuts At Some  Places - Amar Ujala Hindi News Live - बारिश का कहर:उत्तराखंड में कहीं  भूस्खलन तो कहीं विद्युत आपूर्ति ठप, कुछ

टिहरी के आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि सरिता देवी के पति वीरेंद्र लाल ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

 

टिहरी के आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया है कि, "भारी बारिश की वजह से बूढ़ा केदार से तोली गांव जाने वाली सड़क बह गई है. यहां पेयजल और बिजली की लाइन इस कारण क्षतिग्रस्त हुई है, एक स्कूल और दो पुलिया को भी नुक़सान पहुंचा है.

 

You can share this post!

यूपी की तरह अब उत्तराखंड में भी कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों को लिखना होगा मालिक का नाम

उत्तराखंड;भारी बारिश,  केदारनाथ यात्रा स्थगित करने की पुलिस की अपील

Leave Comments