Home / उत्तराखंड

उत्तराखंड में पर्यटकों से भरी ट्रैवलर गाड़ी अलकनंदा नदी में गिरी, 14 लोगों की मौत

उत्तराखंड घूमने पहुंचे पर्यटकों के साथ शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. पर्यटकों से भरी ट्रैवलर रुद्रप्रयाग के पास क़रीब 300 मीटर नीचे बह रही अलकनंदा नदी के किनारे जा गिरी.

उत्तराखंड में पर्यटकों से भरी ट्रैवलर गाड़ी अलकनंदा नदी में गिरी, 14 लोगों की मौत

गुरुग्राम से उत्तराखंड घूमने पहुंचे पर्यटकों के साथ शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया.पर्यटकों से भरी ट्रैवलर गाड़ी रुद्रप्रयाग के पास बद्रीनाथ नेशनल हाईवे से अनियंत्रित होकर क़रीब 300 मीटर नीचे बह रही अलकनंदा नदी के किनारे जा गिरी.इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग घायल हैं.रुद्रप्रयाग ज़िला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया, "गुरुग्राम से तुंगनाथ- चोपता 26 लोगों को लेकर जा रहा एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन शनिवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे रुद्रप्रयाग मुख्यालय के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.उन्होंने बताया कि, “देर शाम तक घटना में कुल 14 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, जिसमें से 3 लोगों की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है.”ये घटना रुद्रप्रयाग ज़िला मुख्यालय से क़रीब 7 किलोमीटर दूर स्थित रैतोली नाम की जगह के पास हुई.शुक्रवार रात करीब 10 बजे दिल्ली से पर्यटक गाड़ी में सवार होकर उत्तराखंड के चोपता के लिए निकले थे.

Uttarakhand: Tempo Traveller carrying passengers falls into Alaknanda,  nine, 12 rescued उत्तराखंड: यात्रियों को लेकर जा रहा टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा  में गिरा, नौ की मौत, 12 को बचाया

नंदन सिंह रजवार ने बताया कि, “घटना की खबर मिलते ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस, जल पुलिस, होमगार्ड के साथ ही स्थानीय लोग रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचे.सभी की मदद से घायलों को गहरी खाई से सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया.वाहन सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खायी में गिरा था, जिसके चलते 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 14 लोगों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया.अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने एक व्यक्ति को मृत्य घोषित कर दिया गया. वहीं ईलाज़ के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई.”उन्होंने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल सात लोगों को एयर लिफ्ट किया गया. एम्स ऋषिकेश में पहुंचने के बाद दो और लोगों की मौत हो गई.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार शाम को एम्स ऋषिकेश पहुंचकर वहां भर्ती घायल पर्यटकों का हाल जाना और डॉक्टरों से जानकारी ली.मुख्यमंत्री धामी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है.,सीएम ने गंभीर रूप से घायल लोगों को 40-40 हज़ार तथा सामान्य घायलों को 10-10 हज़ार की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं.

You can share this post!

पतंजलि के 14 उत्पादों के लाइसेंस उत्तराखंड सरकार ने किए रद्द

यूपी की तरह अब उत्तराखंड में भी कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों को लिखना होगा मालिक का नाम

Leave Comments