Home / उत्तराखंड

उत्तरकाशी में भूकंप के दो झटकों से दहशत, वरुणावत पर्वत से  मलबा गिरा

उत्तरकाशी और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए,

उत्तरकाशी में भूकंप के दो झटकों से दहशत, वरुणावत पर्वत से  मलबा गिरा

उत्तरकाशी और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया। सुबह करीब 7:42 पर पहला झटका महसूस हुआ, जबकि दूसरा झटका 8:19 पर आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई, और इसका केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे उत्तरकाशी में था।

आपदा के मुहाने पर उत्तरकाशी, 2003 में वरुणावत ने बदला था भूगोल, फिर भी लोग  कर रहे ये गलती - Uttarkashi at mouth of disaster in 2003 Varunavat mountain  had changed geography lclp - AajTak

पहले झटके के बाद वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से मलबा और पत्थर गिरने लगे। दहशत के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, फिलहाल किसी भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को जिले की सभी तहसील क्षेत्रों से भूकंप के असर की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं।

उत्तरकाशी में आए इस भूकंप के झटकों से क्षेत्र में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों में दहशत बनी हुई है। आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

 

You can share this post!

उत्तराखंड: जल्द लागू होगी समान नागरिक संहिता (UCC)

Leave Comments