उत्तराखंड के माउंट चौखंबा पहाड़ पर फंसी दो विदेशी महिलाओं का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है.दोनों विदेशी महिलाएं चौखंबा-थ्री पर ट्रैकिंग के दौरान लापता हुई थीं.इनमें से एक महिला ब्रिटेन की रहने वाली थीं, वहीं दूसरी महिला अमेरिका की थी
इन महिलाओं को सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय वायु सेना और एसडीआरएफ ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया.
महिला पर्वतारोहियों को बचाव अभियान के तीसरे दिन रविवार सुरक्षित रेस्क्यू कर जोशीमठ लाया गया.अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में गृह मंत्रालय से संपर्क कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.अमेरिका की रहने वाली मिशेल थेरेसा डवोराक और ब्रिटेन की रहने वाली फाव जेन मैनर्स उत्तराखंड के जनपद चमोली के माउंट चौखंबा-थ्री पर ट्रैकिंग के लिए गई थीं.लेकिन मौसम खराब होने की वजह से 6015 मीटर की ऊंचाई पर फंस गई थीं.
Leave Comments