Home / उत्तराखंड

महाशिवरात्रि पर घोषित हुई केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि, 2 मई से भक्तों के लिए दर्शन शुरू

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान कर दिया गया है

महाशिवरात्रि पर घोषित हुई केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि, 2 मई से भक्तों के लिए दर्शन शुरू

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। पंचांग गणना के अनुसार, 2 मई को प्रातः 7 बजे शुभ लग्न में केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।

Mahashivratri 2023: खत्‍म हुआ बाबा के भक्‍तों का इंतजार, घोषित हुई केदारनाथ  धाम के कपाट खुलने की तिथि - Mahashivratri 2023 Kedarnath Dham door opening  date announced today

महाशिवरात्रि पर हुआ शुभ निर्णय

पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में इस पावन निर्णय की घोषणा केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग और गंगाधर लिंग सहित अन्य धार्मिक गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।

विशेष पूजा-अर्चना के साथ हुआ निर्णय

  • सुबह 6 बजे से ओंकारेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना शुरू हुई।

  • बाबा केदार को बाल भोग और महाभोग अर्पित कर विशेष आरती की गई।

  • इसके बाद शुभ मुहूर्त निकालकर 2 मई को कपाट खोलने की तिथि घोषित की गई।

भक्तों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

  • 2 मई को प्रातः 7 बजे से केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

  • इससे पहले केदारनाथ की उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर से यात्रा के लिए रवाना होगी।

  • कपाट खुलने के बाद श्रद्धालु बाबा केदार के पावन दर्शन और पूजन कर सकेंगे।

यह निर्णय हजारों श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक उल्लास का अवसर है, जो बाबा केदार के दर्शन के लिए लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे

You can share this post!

राम मंदिर बना देश का तीसरा सबसे बड़ा आय अर्जित करने वाला मंदिर, 700 करोड़ के पार पहुंची सालाना आय

Leave Comments