उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद बर्फ में फंसे लोगों के बचाव अभियान में तेजी देखने को मिली है। प्रारंभ में बताया गया था कि 55 लोग फंसे हैं, लेकिन एक कर्मचारी के अनाधिकृत छुट्टी पर होने की सूचना मिलने से कुल संख्या घटाकर 54 कर दी गई।
ज़िला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने बताया, "कल डॉक्टरों ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है। कुल संख्या में कमी के बाद, बचाव अभियान में लगे कर्मियों ने 54 में से 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जबकि 4 लोग अभी भी लापता हैं।"
राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने भी जानकारी देते हुए कहा, "बचाव अभियान में लगे सभी कर्मी लगन से काम कर रहे हैं।
Leave Comments