योगी का नेहरू पर हमला कहा उन्हें मुसलमानों की चिंता थी, दलितों-वंचितों की नहीं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास हमेशा आंबेडकर विरोधी रहा है
- Published On :
25-Dec-2024
(Updated On : 25-Dec-2024 10:37 am )
योगी का नेहरू पर हमला कहा उन्हें मुसलमानों की चिंता थी, दलितों-वंचितों की नहीं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास हमेशा आंबेडकर विरोधी रहा है और इसने दलितों और वंचितों को उनके अधिकारों से वंचित रखने का काम किया है। मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कई ऐतिहासिक और राजनीतिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए कांग्रेस की नीतियों और कार्यों की आलोचना की।मुख्यमंत्री ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू नहीं चाहते थे कि बाबा साहेब संविधान समिति का हिस्सा बनें।यूपीए सरकार में बाबा साहेब के चित्र का अपमान करने के मामले का हवाला देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उनके योगदान को कभी उचित सम्मान नहीं दिया।बाबा साहेब को चुनाव हराने और उनके स्मारकों को बनने से रोकने के प्रयासों का भी जिक्र किया।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और अन्य दल तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त रहे हैं।उन्होंने यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री के उस बयान का उल्लेख किया जिसमें कहा गया था कि "देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है

उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा सपा सरकार के कार्यकाल में बाबा साहेब के नाम वाले संस्थानों से उनके नाम हटाने के मामले को उठाया। कांग्रेस और सपा दोनों ने वंचित और दलित वर्ग के खिलाफ काम किया है।
उन्होंने बीजेपी के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी की सरकारों ने बाबा साहेब को सम्मान दिया और उनके विचारों को बढ़ावा दिया।बाबा साहेब से जुड़े स्थलों को "पंच तीर्थ" के रूप में विकसित किया गया।प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, नि:शुल्क राशन योजना जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इनसे दलित और वंचित वर्गों को लाभ पहुंचा है।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब के मूल्यों के प्रति समर्पित होकर उनके सपनों का भारत बनाने के लिए कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों का इतिहास वंचितों और दलितों को उनके अधिकारों से वंचित करने का रहा है। वहीं, बीजेपी ने बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाते हुए उनके आदर्शों के अनुरूप काम किया है।
Previous article
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-मंदिरों को तोड़ने वाले औरंगजेब के परिवार के लोग आज रिक्शा चलाते हैं
Next article
अखिलेश यादव ने कुंभ की तैयारियों पर सरकार को घेरा
Leave Comments