लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ में लगातार जाम लगा हुआ है। प्रयागराज के आसपास के शहरों की हालत भी खराब है। 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा है। इस पर काफी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आएंगे। पिछली बार मची भगदड़ से सबक लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़े अफसरों को जमकर फटकार लगाई है।
महाकुंभ में माघी पूर्णिमा से पहले ही भारी भीड़ प्रयागराज की ओर उमड़ पड़ी है. जिससे पूरे प्रयागराज की व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है। पुलिस प्रशासन ने आने वाली भीड़ को देखते हुए बड़े स्तर पर तैयारी की है। पूरे मेला जोन क्षेत्र को आज से नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। बाहर से आने वाले तमाम वाहनों को सीमाओं पर रोकने की तैयारी की गई है। 36 जगहों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां वाहनों को रोका जाएगा।
50 से ज्यादा अफसरों की स्पेशल ड्यूटी
प्रयागराज में महाजाम से निपटने के लिए योगी सरकार का एक्शन प्लान परी तरह से तैयार है। प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि ट्रैफिक सड़कों पर थमे नहीं। व्यवस्था पर बारीकी से नजर बनाए रखने के लिए 50 से ज्यादा अधिकारियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को भी तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है और 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन विशेष ध्यान देने की जरूरत है। 11 फरवरी सुबह 4 बजे से ही पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान जरूरी और इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आ रही है, जिसके चलते जिले की सीमाओं के आस पास जहां जाम लगा है वहीं शहर के भीतर लोगों की जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर केंद्र और राज्य की सरकार घेरा है। अखिलेश ने कहा कि यह डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है। सपा चीफ ने कहा कि सरकार का दावा था कि 100 करोड़ लोगों का इंतजाम किया गया है लेकिन पहले ही स्नान में व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। उन्होंने कहा कि भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या तक की जानकारी नहीं दी जा रही है। महाकुंभ के लिए लगे ट्रैफिक जाम पर अखिलेश ने कहा कि लोग 3-3 दिन तक गाड़ियों में बैठे हुए हैं। न सिर्फ शहर के बाहर बल्कि भीतर भी प्रयागराज के लोग हाउस अरेस्ट हैं।
योगी बोले- वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेने वाले कर रहे दुष्प्रचार
सीएम योगी ने विपक्ष द्वारा महाकुंभ को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 29 दिन में 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है, जो एक ऐतिहासिक घटना है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बाद दुनिया के किसी देश की आबादी 45 करोड़ नहीं है, एक अस्थाई शहर में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आकर डुबकी लगाए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे वीआईपी स्नान से जोड़कर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सच यह है कि महाकुम्भ समरसता और आस्था का संगम है, जहां जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र के भेदभाव को खत्म करके सभी श्रद्धालु एक साथ जुड़ते हैं। लेकिन ये नकारात्मकता फैलाने वाले कौन लोग हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने जीवन भर सरकार की वीवीआईपी ट्रीटम
Leave Comments