यति नरसिंहानंद के बयान से अशान्ति और तनाव की स्थिति पैदा हुई;मायावती
मायावती ने कहा महंत यति नरसिंहानंद के पैगम्बर मोहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से अशान्ति और तनाव की स्थिति पैदा हुई है
- Published On :
06-Oct-2024
(Updated On : 06-Oct-2024 02:51 pm )
यति नरसिंहानंद के बयान से अशान्ति और तनाव की स्थिति पैदा हुई;मायावती
डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के पैगम्बर मोहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर मायावती ने एक्स लिखा, यूपी के गाजियाबाद में डासना देवी मन्दिर के महंत द्वारा इस्लाम मजहब के खिलाफ फिर से नफरती बयानबाजी की गई , जिससे उस पूरे इलाके में और देश के कई हिस्सों में भी अशान्ति और तनाव की स्थिति पैदा हुई है. पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ तो कार्रवाई की गई लेकिन असली गुनहगार को नहीं पकड़ा गया.

पूर्व सीएम ने यह भी लिखा कि भारतीय संविधान धर्मनिरपेक्षता यानी सभी धर्मों का बराबर आदर-सम्मान की गारंटी सुनिश्चित करता है. इसीलिए केन्द्र और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि वे इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यति नरसिंहानंद पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते दिखाई दिए थे.
उनकी इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक विवाद भी बढ़ गया है और देशभर के कई इलाकों में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है.
Next article
उत्तर प्रदेश : शराब-मांसाहार का सेवन करने वाले पुलिसवालों की महाकुंभ में नहीं लगेगी ड्यूटी
Leave Comments