लखनऊ। यूपी के बहराइज में भेड़ियों का आतंक खत्म नहीं हो रहा। पिछले काफी समय से यहां के आसपास के ग्रामीण भेड़ियों के आतंक से परेशान हैं। इसमें 8 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। एक बार फिर भेड़िया ने छत पर सो रहे बच्चे को शिकार बनाने की कोशिश की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भेड़िये ने 11 साल के बच्चे इमरान पर हमला कर दिया। इमरान अपने परिवार के साथ घर की छत पर सो रहा था तभी भेड़िये ने उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश की। तभी बच्चे की बहन की आंख खुल गई और उसने देख लिया। देखते ही शोर मचाया। परिवार के लोगों ने भेड़िये को भगाया।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीने से बहराइच के लोग भेड़ियों के आतंक से परेशान हैं। भेड़िया अब तक आठ लोगों की जान ले चुके है और 40 से ज्यादा लोगों को घायल कर चुका है। पिछले दिनों वन विभाग ने 5 भेड़िये पकड़े थे। इसके बाद भी अभी कई भेड़िये इस इलाके में घूम रहे हैं।
रविवार को ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भेड़िए को पकड़ने के लिए अभियान चलाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। योगी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि किसी भी परिस्थिति में भेड़िये को पकड़ा जाए, लेकिन अंतिम विकल्प के तौर पर ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।
Leave Comments