तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने के साथ जिम्मेदारी बढ़ गई है.; अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि सपा के देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने के साथ उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है
- Published On :
09-Jun-2024
(Updated On : 10-Jun-2024 02:42 pm )
तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने के साथ जिम्मेदारी बढ़ गई है.; अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि सपा के देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने के साथ उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है.अखिलेश यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, समाजवादी पार्टी देश की तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है. पार्टी को बड़े पैमाने पर जनता का समर्थन मिला है. समाजवादी पार्टी की जिम्मेदारी बढ़ गई है.
हमारी प्राथमिकता जनता के मुद्दों को संसद में उठाना रहेगी. हम जनता के लिए काम करेंगे.अखिलेश यादव ने कहा, नकारात्मक राजनीति खत्म हो गई है. सकारात्मक राजनीति का दौर शुरू हो गया है.अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 में से 37 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में एसपी को महज 5 सीटों पर ही जीत मिली थी.अखिलेश यादव की सपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और इंडिया गठबंधन ने देशभर में 234 सीटों पर जीत दर्ज की है.
Next article
अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट छोड़ी
Leave Comments