Home / उत्तर प्रदेश

वसंत पंचमी: त्रिवेणी संगम में श्रद्धा का महासंगम, अब तक 35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई पावन डुबकी

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है

वसंत पंचमी: त्रिवेणी संगम में श्रद्धा का महासंगम, अब तक 35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई पावन डुबकी

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। पवित्र त्रिवेणी संगम में अखाड़ों के साधु-संतों और कल्पवासियों के साथ करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला प्रशासन के अनुमान के अनुसार, सोमवार शाम तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 5 करोड़ से अधिक हो सकती है।

महाकुम्भ में 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी -  Swadesh News

वसंत पंचमी के अमृत स्नान के शुभ अवसर पर महाकुंभ में स्नान करने वालों की कुल संख्या 35 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। सोमवार सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके थे। महाकुंभ के अभी 23 दिन शेष हैं, और अनुमान है कि यह संख्या 50 करोड़ से अधिक पहुंच सकती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं

इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं, साधु-संतों, धर्माचार्यों और सभी अखाड़ों को बधाई दी। उन्होंने कहा,
"महाकुंभ केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा का स्रोत है।"

भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के इस पावन संगम में आस्था और श्रद्धा का महासंगम अपने चरम पर है।

You can share this post!

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़: ATS-STF जांच में जुटी, साजिश की आशंका

Leave Comments