तमाम कोशिशों के बावजूद उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है भेड़ियों ने फिर दो महिलाओं पर हमला किया जिसमे दोनों महिलाएं घायल हुई हैं
उधर, प्रशासन और वन विभाग छठे आदमखोर भेड़िये की तलाश में सघन अभियान चला रहा है. गुरुवार की रात में भेड़िये ने दो महिलाओं पर हमला किया, जिसमें वो घायल हुई हैं.
घायल गुड़िया ने बताया कि रात 10 बजे उस पर हमला हुआ था.“मैं बच्चे को गोद में लेकर लेरी थी तभी भेड़िया आया और मेरी गर्दन दबोच ली. मैं चिल्लाई और भागने लगी...दूसरी महिला मुकिमा ने बताया कि रात में वो घर से बाहर निकलीं, तभी भेड़िये ने उन पर हमला कर दिया.
वन विभाग ने पांच भेड़िये को पकड़ा है . बताया गया कि 6 भेड़ियों के झुंड में से एक भेड़िया अब भी पकड़ से बाहर है.
Leave Comments