उत्तर प्रदेश; ड्रोन कैमरे में नजर आया भेड़िया
गुरूवार को बहराइच में ड्रोन कैमरे में छठा भेड़िया दिखा है.
- Published On :
27-Sep-2024
(Updated On : 27-Sep-2024 11:12 am )
उत्तर प्रदेश; ड्रोन कैमरे में नजर आया भेड़िया
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के एक इलाके में लोग बीते कुछ समय से भेड़ियों के कारण दहशत में जी रहे हैं. अभी तक पांच भेड़िये पकड़े जा चुके हैं. गुरूवार को बहराइच में ड्रोन कैमरे में छठा भेड़िया दिखा है.

वन विभाग के मुताबिक ये वही छठा भेड़िया है जिसकी हमें तलाश थी. ये उन छह भेड़ियों के झुंड का आखिरी भेड़िया है जो अभी हमारी पहुंच से बाहर है. ये भेड़िया चाहलारी घाट की तरफ जाते दिखा है. इसको हम जल्द पकड़ेंगे.
पिछले 24-25 दिनों से इस भेड़िये ने किसी पर हमला नहीं किया है, ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. हो सकता है कि अब ये गांव तक जाने में कतरा रहा हो क्योंकि अब ये अपने झुंड में अकेला बचा है. हम इसे जल्द ही पकड़ेंगे.
Next article
यति नरसिंहानंद के बयान से अशान्ति और तनाव की स्थिति पैदा हुई;मायावती
Leave Comments