Home / उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश;  ड्रोन कैमरे में नजर आया  भेड़िया

गुरूवार को बहराइच में ड्रोन कैमरे में छठा भेड़िया दिखा है.

उत्तर प्रदेश;  ड्रोन कैमरे में नजर आया  भेड़िया

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के एक इलाके में लोग बीते कुछ समय से भेड़ियों के कारण दहशत  में जी रहे हैं. अभी तक पांच भेड़िये पकड़े जा चुके हैं. गुरूवार को बहराइच में ड्रोन कैमरे में छठा भेड़िया दिखा है.

 

वन विभाग के मुताबिक ये वही छठा भेड़िया है जिसकी हमें तलाश थी. ये उन छह भेड़ियों के झुंड का आखिरी भेड़िया है जो अभी हमारी पहुंच से बाहर है. ये भेड़िया चाहलारी घाट की तरफ जाते दिखा है. इसको हम जल्द पकड़ेंगे.

पिछले 24-25 दिनों से इस भेड़िये ने किसी पर हमला नहीं किया है, ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. हो सकता है कि अब ये गांव तक जाने में कतरा रहा हो क्योंकि अब ये अपने झुंड में अकेला बचा है. हम इसे जल्द ही पकड़ेंगे.

 

You can share this post!

कांग्रेस आरक्षण विरोधी, दलित नेता इससे दूर रहें;मायावती

यति नरसिंहानंद के बयान से अशान्ति और तनाव की स्थिति पैदा हुई;मायावती 

Leave Comments