उत्तर प्रदेश; बहराइच में भेड़िये का फिर हमला, बच्ची घायल
उत्तर प्रदेश के बहराइच भेड़ियों का आतंक थम नहीं रहा है हाल ही में भेड़िये के हमले का एक और मामला सामने आया है जिसमे एक 11 साल की लड़की घायल हो गई
- Published On :
12-Sep-2024
(Updated On : 12-Sep-2024 11:41 am )
उत्तर प्रदेश; बहराइच में भेड़िये का फिर हमला, बच्ची घायल
उत्तर प्रदेश के बहराइच भेड़ियों का आतंक थम नहीं रहा है हाल ही में भेड़िये के हमले का एक और मामला सामने आया है जिसमे एक 11 साल की लड़की घायल हो गई लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वो अभी सुरक्षित है.

बहराइच के डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया, लड़की अभी ठीक है. गांव के लोग सतर्क हैं और लगातार निगरानी कर रहे हैं. इसी वजह से जैसे ही भेड़िये ने हमला किया, लोगों ने उसे दौड़ा लिया और लड़की बच गई.
बीते सात दिनों से ऐसी कोई भी दुर्घटना नहीं घटी थी. मंगलवार तक वन विभाग ने पांच भेड़िये को पकड़ लिया. 6 भेड़ियों के झुंड में से एक भेड़िया अभी भी पकड़ के बाहर है.दरअसल ये क्षेत्र भारत-नेपाल सीमा से सटे तराई अंचल का है, जहां भेड़ियों का झुंड बच्चों को निशाना बना रहा है.

इस इलाक़े में जुलाई और अगस्त महीने में भेड़िए छह बच्चों को अपना शिकार बना चुके हैं और कुल 26 लोग उनके हमले में घायल हुए हैं.
इसके बाद प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें पकड़ने का आदेश दिया था. काफी कोशिशों के बाद जब वन विभाग को उन्हें पकड़ने में नाकामी हाथ लगी तो उन्हें मारने का आदेश जारी किया गया था.
Next article
उत्तर प्रदेश; भेड़ियों का आतंक जारी, फिर किया हमला, दो महिलाएं घायल
Leave Comments