Home / उत्तर प्रदेश

उउत्तर प्रदेश; नई डिजिटल नीति को मंजूरी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की मौज

उत्तर प्रदेश सरकार ने नई डिजिटल नीति को मंजूरी दे दी है

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

उत्तर प्रदेश; नई डिजिटल नीति को मंजूरी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स  की मौज

उत्तर प्रदेश सरकार ने नई डिजिटल नीति को मंजूरी  दे दी है. डिजिटल नीति 2024 के बारे में प्रमुख सचिव संजय प्रसाद की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि डिजिटल मीडिया के माध्यम से सरकार के कामकाज का प्रसार करने पर प्रोत्साहन दिया जाएगा. ये प्रोत्साहन विज्ञापन राशि के तौर पर होगा.

Social media policy: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स पर मेहरबान हुई योगी सरकार, अब  लाखों की होगी कमाई, लेकिन इन शर्तों का करना होगा पालन - up social media  policy 2024 life ...

यूपी सरकार का कहना है कि इस प्रयोग से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को फायदा होने की उम्मीद है जो लोग अपने कंटेट को सिर्फ सोशल मीडिया पर दे रहे हैं उनको भी फायदा होने की उम्मीद है

इसके जरिए  डिजिटल माध्यम जैसे- एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब में सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित कंटेंट को दिखाए जाने पर संबंधित व्यक्ति या फर्म  को सरकार विज्ञापन देगी.

इन विज्ञापनों से  कोई भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, एजेंसी या फर्म अधिकतम आठ लाख रुपये प्रतिमाह तक कमा सकती है.

यूपी डिजिटल मीडिया नीति: सोशल मीडिया प्रभावितों को प्रति माह 8 लाख रुपये तक  की पेशकश से सरकार हैरान, ईटी सरकार

वहीं कांग्रेस ने सरकार की इस नीति का विरोध किया है.यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, यूपी सरकार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए नई स्कीम लेकर आई है. इसके मुताबिक़ सरकार के काम का प्रचार-प्रसार करने वाले को महीने के 8 लाख रुपये तक मिल सकते हैं और इनका विरोध करने वालों को सजा  भी भुगतना पड़ सकता है.यानी, डिजिटल मीडिया पर सरेआम कब्ज्जा . सरकार अब बिना किसी डर या संकोच  मीडिया को गोद लेने पर उतारू हो गई है.

You can share this post!

हम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे,बटेंगे तो कटेंगे.;योगी आदित्यनाथ

यूपी में लाल टोपी पर गरमाई राजनीति, सीएम योगी आदित्यनाथ के वार पर अखिलेश यादव का पलटवार

Leave Comments