Home / उत्तर प्रदेश

तिरुपति के लड्डू के बाद अब मथुरा के पेड़ों पर बवाल, सपा सांसद डिंपल यादव ने लगाया मावे में मिलावट का आरोप

सपा सांसद के आरोपों के बीच भाजपा के पूर्व सांसद ने की पूरे प्रदेश में घी की जांच की मांग

लखनऊ। तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी वाले घी के इस्तेमाल को लेकर विवाद अभी थमा नहीं है कि उत्तरप्रदेश में भी ऐसा ही मामला उठने लगा है। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने यूपी के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में मिलने वाले प्रसाद में खराब क्वालिटी का मावा मिलाने का आरोप लगाया है।

उल्लेखनीय है कि तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्‌डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी वाला घी मिलाने की बात सामने आने के बाद से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। यह मुद्दा आंध्रप्रदेश के वर्तमान सीएम चंद्रबाबू नायडू ने उठाया था। उन्होंने पूर्व सरकार पर आरोप लगाए थे। इसके बाद राजनीति गरमा गई। राजनीतिक दलों से लेकर हिंदू संगठन और संत लगातार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सीएम नायडू ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है।

इन्ही विवादों के बीच उत्तप्रदेश के मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर के पेड़े पर बखेड़ा शुरू हो गया है। वृंदावन में प्रसाद बनाने के लिए खराब क्वॉलिटी के मावे का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है और इसकी जांच होनी चाहिए। इस विवाद में भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने भी मैदान संभाल लिया है। उन्होंने यूपी के कोने-कोने में मिलने वाले घी की जांच करने की मांग कर दी। इससे पहले कि विवाद बढ़े यूपी के फूड विभाग ने मथुरा के पड़ों की जांच शुरू कर दी है। प्रसाद विवाद के बीच लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर के गर्भगृह में बाहर से लाए गए प्रसाद पर रोक लगा दी गई।

  • Tags
  • #

You can share this post!

ताजमहल के गुंबद में उग आया पौधा, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

खाने-पीने की चीजों में मिलावट और गंदगी पर योगी का एक्शन, हर दुकान पर सीसीटीवी कैमरा जरूरी

Leave Comments