Home / उत्तर प्रदेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का दावा-महाराष्ट्र चुनाव के बाद छिन जाएगी यूपी के सीएम योगी की कुर्सी

अखिलेश ने कहा-हमारे समाज में अंदर ही अंदर बारूद बिछा रहे हैं योगी

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कुर्सी छिन जाएगी। उन्होंने कहा कि कुर्सी खतरे में आने के बाद हमारे सीएम समाज में अंदर ही अंदर बारूद बिछा रहे हैं।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को करहल में उपचुनाव को लेकर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अखिलेश ने कहा कि बांटने की राजनीति कामयाब नहीं होगी। यहां जनता और किसानों को परेशान किया जा रहा है। नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी 9 सीटों पर हारने जा रही हैभाजपा के सहयोगी दल भी बटेंगे तो कटेंगे के नारे को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। बुलडोजर को हमेशा के लिए खत्म कर दिया गया। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं, अधिकारियों को कार्रवाई का सामान करना पड़ेगा। डिवाइड एंड रूल यहां की जनता कभी स्वीकार नहीं कर सकती है। अखिलेश ने कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की कुर्सी भी छिन जाएगी। हमारे सीएम समाज में अंदर ही अंदर बारूद बिछा रहे हैं लेकिन उनके नीचे सुरंग खुद रही है। उनकी कुर्सी भी खतरे में है।

You can share this post!

विद्यार्थियों के लगातार विरोध के बाद यूपीपीएससी ने बदला एक्जाम शेड्यूल, अब एक ही दिन में होगी पीएससी परीक्षा

झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा : प्रधानमंत्री कार्यालय ने सहायता राशि का किया एलान

Leave Comments