Home / उत्तर प्रदेश

बहराइच हिंसा के दो आरोपी एनकाउंटर में गोली लगने से घायल, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में रामगोपाल मिश्रा की हुई थी हत्या

घटना के दिन से ही पुलिस कर रही थी तलाश, नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपी

बहराइच। यूपी के बहराइज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या करने वाले दो आरोपियों को एनकाउंटर में गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सरफराज और तालिब नेपाल भागने के फिराक में थे, तभी मुठभेड़ हो गई। दोनों गोली लगने से घायल हैं।

उल्लेखनीय है कि रविवार 13 अक्टूबर को हरदी थाना क्षेत्र के महसी इलाके के महराजगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया ता। इसी विवाद में एक पक्ष के रामगोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे बहराइच में हिंसा भड़क गई और लोग दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी करने लगे।  हालत यह हो गई कि सीएम योगी आदित्यनाथ को लखनऊ से वरिष्ठ अधिकारियों को भेजना पड़ा। अब वहां स्थिति सामान्य हो रही है। बताया जाता है कि मिश्रा को रिंकू उर्फ सरफराज ने गोली मारी थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गुरुवार को सरफराज को पुलिस ने नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर पर घेर लिया। दोनों तरफ से गोली चली जिसमें आरोपी घायल हो गए।

You can share this post!

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने प्रयाग कुंभ में गैर हिंदूओं के प्रवेश को वर्जित करने का निर्णय किया है

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कहा-भाजपा जो भी कहती है डंके की चोट पर करती है

Leave Comments