उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार शाम को तीन मंजिला इमारत भरभरा कर ढह गई इमारत के अचानक गिरने से उसकी चपेट में आए सात लोगों की मौत हो गई.
प्रशासन के मुताबिक पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया सूत्रों के अनुसार मेरठ के लोहिया नगर क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में शनिवार शाम को हादसा हुआ अधिकारियोंके मुताबिक मौके पर तुरंत ही पुलिस प्रशासन की टीम के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी लगाया गया.
बताया जा रहा है कि जाकिर कॉलोनी में नफीसा नाम की महिला और उनके परिवार के लगभग 15 लोग भवन की अलग-अलग मंजिल पर रहते थे.
डीएम दीपक मीणा ने कहा, सूचना के मुताबिक 15 लोग इस इमारत में दबे थे जिनमें पांच लोगों को निकाल लिया गया है जबकि 7 लोगों के शव देर रात तक निकाले गए हैं. मृतकों में बच्चों सहित पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.
रेस्क्यू रविवार यानी आज सुबह भी जारी रहा, तीन लोगों के और फंसे होने की सूचना थी
Leave Comments