Home / उत्तर प्रदेश

मेरठ में तीन मंजिला इमारत ढही, 7 की  मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार शाम को तीन मंजिला इमारत भरभरा कर ढह गई ईमारत के अचानक गिरने से उसकी चपेट में आए सात लोगों की मौत हो गई.

मेरठ में तीन मंजिला इमारत ढही, 7 की  मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार शाम को  तीन मंजिला इमारत भरभरा कर ढह गई इमारत के अचानक गिरने से  उसकी चपेट में आए  सात लोगों की मौत हो गई.

यूपी के मेरठ में भरभराकर गिरा तीन मंजिला मकान, अब तक 6 लोगों की मौत, मलबे  में कई लोगों के दबे होने की आशंका

प्रशासन के मुताबिक  पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया सूत्रों के अनुसार मेरठ के लोहिया नगर क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में शनिवार शाम को हादसा  हुआ  अधिकारियोंके मुताबिक  मौके  पर तुरंत ही पुलिस प्रशासन की टीम के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी लगाया गया.

मेरठ हादसा: 3 मंजिला इमारत गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य  जारी, जानें - many people dead so far due to collapse of 3 storey building  in Meerut

बताया जा रहा है कि जाकिर कॉलोनी में  नफीसा नाम की महिला और उनके परिवार के लगभग 15 लोग भवन की अलग-अलग मंजिल  पर  रहते थे.

डीएम दीपक मीणा ने कहा, सूचना के मुताबिक  15 लोग इस इमारत में दबे थे जिनमें पांच लोगों को  निकाल लिया गया है जबकि 7 लोगों के शव देर रात तक निकाले गए हैं.  मृतकों में बच्चों सहित पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.

Meerut मेरठ में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरा तीन मंजिला मकान, 10 से

 रेस्क्यू रविवार यानी आज सुबह भी जारी रहा,   तीन लोगों के और फंसे होने की सूचना थी  

 

You can share this post!

गोरखपुर में यूपी के सीएम योगी बड़ा बयान, कहा-ज्ञानवापी साक्षात विश्वनाथ ही हैं, लोग दूसरी भाषा में उसे मस्जिद कहते हैं

यूपी के बहराइच में फिर दिखा भेड़िया, छत पर सो रहे बच्चे को बनाया निशाना, सीएम ने दिए गोली मारने के आदेश

Leave Comments