Home / उत्तर प्रदेश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ा

सीएम योगी को पहले भी कई बार मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां

मुंबई। मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को अज्ञात नंबर से एक मैसेज मिला है। इसमें कहा गया है कि अगर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 10 दिनों के अंदर इस्तीफा नहीं दिया उसे बाबा सिद्दीकी तरह मार डालेंगे। पुलिस अब मैसेज भेजने वाले की तलाश में जुट गई है। कुछ दिनों पहले फिल्म एक्टर सलमान खान के लिए भी ऐसा ही मैसेज ट्रैफिक कंट्रोल सेल के पास आया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को 2 नवंबर यानी शनिवार की शाम को मिला है। मैसेज मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। अब मैसेज भेजने वाले की तलाश की जा रही है। रविवार को मुंबई पुलिस ने नंबर के आधार पर एक 24 वर्षीय महिला फातिमा खान को पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार महिला काफी पढ़ी लिखी है, लेकिन मानसिक रूप से अस्थिर लग रही है।

उल्लेखनीय है कि यूपी के सीएम योगी को पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। यूपी पुलिस ने धमकी देने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। यह धमकियां फेसबुक और एक्स पर भी दी गई हैं। इसी साल मार्च में सीयूजी नंबर पर फोन कर योगी को धमकी दी गई थी।अप्रैल में भी शमीम नाम के एक आरोपी ने सोशल मीडिया पर योगी के सीएम को धमकी दी थी। इधर, मुंबई में 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ऐसी धमकियों का सिलसिला बढ़ गया है। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान और कुछ नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई है।  कुछ दिनों पहले मुंबई की यातायात पुलिस को मिले एक संदेश में अभिनेता सलमान खान और एनसीपी नेता व बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये मांगे गए थे। धमकी में यह भी का गया था कि रुपए नहीं मिले तो जान से मान देंगे।  

You can share this post!

उत्तर प्रदेश ;विजिटर्स वीजा पर विदेश गए प्रदेश के 2946 लोग हुए लापता;गृह मंत्रालय का  अलर्ट

यूपी उपचुनावों में उतरेगी बीएसपी,अकेले लड़ेगी चुनाव 

Leave Comments