ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया
- Published On :
04-Dec-2024
(Updated On : 04-Dec-2024 10:48 am )
ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया । धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं। ताजमहल की सुरक्षा को और मजबूत कर दिया गया है।बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को तुरंत मौके पर तैनात किया गया। पर्यटकों के बीच किसी तरह की अफरा-तफरी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ताजमहल के आसपास पहले से ही सुरक्षा पुख्ता रहती है, लेकिन धमकी के बाद इसे और मजबूत किया गया है।

टीमें ताजमहल और उसके आसपास संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी में जुटी रहीं । जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी सावधानियां बरती जा रही हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Previous article
गूगल मैप्स के सहारे जा रही कार नहर में गिरी, कार में सवार तीनों लोग सुरक्षित, 10 दिन में यह दूसरा हादसा
Next article
प्राइम एस्ट्रोनॉट; प्रशिक्षण का पहला चरण पूरा;२०२५ में अंतरिक्ष में होंगे रवाना
Leave Comments