Home / उत्तर प्रदेश

सवाल उठाने वाले  चुपचाप डुबकी लगा रहे ;सीएम योगी 

सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा, जो लोग पहले कुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे थे, वे अब चुपचाप डुबकी लगा रहे हैं।

सवाल उठाने वाले  चुपचाप डुबकी लगा रहे ;सीएम योगी 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बागपत के छपरौली स्थित श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह भी मौजूद रहे।

लखनऊ: सीएम योगी का तंज, तुष्टिकरण की नीति वाले अब संगम में लगा रहे डुबकी,  अरविंद केजरीवाल को दी खास सलाह - Parakh Khabar

351 करोड़ की 281 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

इस ऐतिहासिक अवसर पर सीएम योगी ने 351 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। उन्होंने पश्चिमी यूपी के किसानों की मेहनत और तकनीक के प्रति उनकी जागरूकता की सराहना करते हुए कहा,चौधरी अजित सिंह कहते थे कि देश के विकास का रास्ता खेत और किसान से होकर गुजरता है। हम भी उसी दिशा में किसानों के हित में काम कर रहे हैं।

महाकुंभ पर विपक्ष को घेरा

सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा,
"जो लोग पहले कुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे थे, वे अब चुपचाप डुबकी लगा रहे हैं। 26 फरवरी तक महाकुंभ की भव्यता जारी रहेगी और अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं।"

पुलिस भर्ती पर बड़ी घोषणा – 60 हजार नए पुलिसकर्मी

युवाओं के रोजगार को लेकर सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि राज्य में बिना भेदभाव के पुलिस भर्ती की जा रही है, जिसमें 20% पद बेटियों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
"पहले पुलिस की भर्ती निकलती थी, लेकिन नौजवानों को नौकरी नहीं मिलती थी। अब हमारी सरकार में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत यूपी पुलिस को इसी साल 60,000 नए पुलिसकर्मी मिलेंगे और अगले दो महीनों में उनकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।"

बागपत को विकास की नई सौगात

सीएम योगी ने पश्चिमी यूपी के किसानों और युवाओं को यह संदेश दिया कि सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी विकास की यह गति और तेज होगी।

You can share this post!

अयोध्या के श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, लखनऊ में चल रहा था इलाज

महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी उर्फ छोटी मां पर हमला, तीन शिष्य भी घायल

Leave Comments