तमिलनाडु;मायावती ने की बीएसपी नेता की हत्या की जाँच सीबीआई से कराने की मांग
तमिलनाडु में बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या के मामले में बीएसपी प्रमुख मायावती ने सीबीआई जाँच की मांग की है
- Published On :
08-Jul-2024
(Updated On : 09-Jul-2024 11:25 am )
तमिलनाडु;मायावती ने की बीएसपी नेता की हत्या की जाँच सीबीआई से कराने की मांग
तमिलनाडु में बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या के मामले में बीएसपी प्रमुख मायावती ने सीबीआई जाँच की मांग की है.मायावती अपनी पार्टी के नेता को श्रद्धांजली देने चेन्नई पहुँच
बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्राँग की हत्या चेन्नई में उनके घर के बाहर शुक्रवार शाम को कर दी गई थी.इस घटना के बाद चेन्नई में आर्मस्ट्राँग के समर्थकों ने प्रदर्शन भी किया था.

उत्तरी चेन्नई के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) असरा गर्ग के मुताबिक़ इस मामले में 8 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.उनके मुताबिक़ शुरुआती जांच में पता चला है कि साल 2023 के अगस्त महीने में आर्कट सुरेश की हुई हत्या का बदला लेने के लिए आर्मस्ट्राँग की हत्या की गई है.आर्कट के परिवार को यह संदेह का था उनकी हत्या में आर्मस्ट्राँग का हाथ था. चेन्नई पुलिस ने इस मामले में आर्कट सुरेश के भाई को भी गिरफ़्तार किया है
Previous article
हाथरस मामले में राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग
Next article
हाथरस मामला; योगी सरकार ने एसडीएम, सीओ समेत छह अफ़सरों को निलंबित किया
Leave Comments