नई पार्टी बनाएंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, नाम व झंडा किया लॉन्च
समाजवादी पार्टी में उपेक्षा की बात कहकर राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी बनाएंगे । उन्होंने नई पार्टी का नाम व झंडा लॉन्च कर दिया है
- Published On :
19-Feb-2024
(Updated On : 19-Feb-2024 05:10 pm )
नई पार्टी बनाएंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, नाम व झंडा किया लॉन्च
समाजवादी पार्टी में उपेक्षा की बात कहकर राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे। इसके लिए उन्होंने नई पार्टी का नाम व झंडा लॉन्च कर दिया है। वह 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे। नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी होगा। इसके झंडे में नीला, लाल और हरा रंग होगा। हालांकि, इस बीच सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी उन्हें मनाने के लिए उनके घर पहुंच गए हैं।

गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों सपा में उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अखिलेश यादव को लिखे गए अपने पत्र में कहा था कि डॉ. भीमराव आंबेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया समेत सामाजिक न्याय के पक्षधर महापुरुषों ने 85 बनाम 15 का नारा दिया था। लेकिन, समाजवादी पार्टी इस नारे को लगातार निष्प्रभावी कर रही है।
Previous article
न्याय यात्रा में होंगे शामिल बशर्ते सीटों का हो बंटवारा; अखिलेश यादव
Next article
गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी,राहुल को मिली जमानत
Leave Comments