नई दिल्ली। ज्ञानवापी मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वजुखाना का एएसआई सर्वेक्षण कराने के लिए हिंदू पक्ष द्वारा दायर याचिका पर मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी किया। हिंदू पक्ष का दावा है कि वजुखाना के अंदर एक शिवलिंग है, जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह एक फव्वारा है। जवाब के लिए मुस्लिम पक्ष को दो सप्ताह का समय दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस हिंदू याचिकाकर्ताओं द्वारा दाखिल की गई याचिका के आधार पर किय गया है। हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने कहा कि हिंदू पक्ष द्वारा यह मामला सुप्रीम कोर्ट में ले जाया गया है। अभी भी वजूखाना में शिवलिंग का सर्वेक्षण नहीं हुआ है। पुरातत्व सर्वेक्षण के बाद ही यह पता चल पाएगा कि यह शिवलिंग है या फव्वारा। उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी के 12 तहखानों में से 8 तहखानों की एएसआई सर्वे नहीं हो पाया था। इसके साथ ही मुख्य गुंबद के नीचे जो ज्योतिर्लिंग है, उसका भी सर्वे नहीं हुआ है। इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई थी। इसमें मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब देने को कहा गया है।
Leave Comments