Home / उत्तर प्रदेश

शहद चुराया अब  चार साल की सजा , 9 साल चला मुकदमा

9  साल पहले शहद  चुराया अब जाकर आया फैसला चोर को मिली 4 साल की सजा

शहद चुराया अब  चार साल की सजा , 9 साल चला मुकदमा

9  साल पहले शहद  चुराया अब जाकर आया फैसला चोर को मिली 4 साल की सजा चोरी का ये मामला बुलंदशहर का   है   बुलंदशहर की एक अदालत ने निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी के मामले में एक व्यक्ति को 4 साल 7 महीने की सजा  सुनाई है.मामला 2015 का है जब गांव रूडपुर बांगर के अमरवीर सिंह पर आरोप लगा कि उन्होंने छतारी के मधुमक्खी पालन केंद्र से 76 डिब्बे चुरा लिए हैं.इसके बाद मधुमक्खी केंद्र के मालिक मोहम्मद उस्मान ने पुलिस में शिकायत दर्ज  कराई थी.

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अमित शाह के घर बैठक, महायुति के नेता जुटे  - BBC News हिंदी

पुलिस ने जनवरी 2016 में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया. नौ साल तक चली सुनवाई के बाद अतिरिक्त सिविल जज यज्ञेश कुमार सोनकर ने इसी महीने 26 नवंबर को अभियुक्त को दोषी ठहराया था.बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि ये पुलिस की प्रभावी पैरवी से हुआ है.

You can share this post!

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, प्राचार्य को हटाया, तीन निलंबित

संभल मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को कहा-फिलहाल कोई एक्शन नहीं लें, रिपोर्ट नहीं खोलने के भी दिए निर्देश

Leave Comments