शहद चुराया अब चार साल की सजा , 9 साल चला मुकदमा
9 साल पहले शहद चुराया अब जाकर आया फैसला चोर को मिली 4 साल की सजा
- Published On :
29-Nov-2024
(Updated On : 29-Nov-2024 11:18 am )
शहद चुराया अब चार साल की सजा , 9 साल चला मुकदमा
9 साल पहले शहद चुराया अब जाकर आया फैसला चोर को मिली 4 साल की सजा चोरी का ये मामला बुलंदशहर का है बुलंदशहर की एक अदालत ने निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी के मामले में एक व्यक्ति को 4 साल 7 महीने की सजा सुनाई है.मामला 2015 का है जब गांव रूडपुर बांगर के अमरवीर सिंह पर आरोप लगा कि उन्होंने छतारी के मधुमक्खी पालन केंद्र से 76 डिब्बे चुरा लिए हैं.इसके बाद मधुमक्खी केंद्र के मालिक मोहम्मद उस्मान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस ने जनवरी 2016 में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया. नौ साल तक चली सुनवाई के बाद अतिरिक्त सिविल जज यज्ञेश कुमार सोनकर ने इसी महीने 26 नवंबर को अभियुक्त को दोषी ठहराया था.बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि ये पुलिस की प्रभावी पैरवी से हुआ है.
Previous article
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, प्राचार्य को हटाया, तीन निलंबित
Next article
संभल मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को कहा-फिलहाल कोई एक्शन नहीं लें, रिपोर्ट नहीं खोलने के भी दिए निर्देश
Leave Comments