Home / उत्तर प्रदेश

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़: ATS-STF जांच में जुटी, साजिश की आशंका

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ की जांच तेज कर दी गई है।

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़: ATS-STF जांच में जुटी, साजिश की आशंका

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ की जांच तेज कर दी गई है। इस दुखद घटना में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 37 लोग घायल हो गए। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ ATS और STF भी इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।

साजिश या हादसा? पुलिस की पैनी नजर

प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ितों के अनुसार, युवाओं के एक समूह द्वारा बार-बार धक्का देने से हालात बिगड़े और भगदड़ मच गई। लोग खुद को बचाने के लिए दूसरों को धक्का देने लगे, जिससे कई श्रद्धालु नीचे गिर गए और भीड़ उनके ऊपर से गुजर गई।

इस घटना के पीछे सुनियोजित साजिश की आशंका को देखते हुए, राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है।

ATS-STF की जांच, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

ATS और STF की टीमें भगदड़ के पीछे अराजक तत्वों की संलिप्तता की जांच में जुटी हैं। सभी CCTV फुटेज और ड्रोन कैमरा रिकॉर्डिंग की गहनता से जांच हो रही है।

इसके अलावा, रेहड़ी-पटरी वालों, पूजन सामग्री विक्रेताओं और चूड़ी बेचने वालों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि किसी साजिश के सुराग मिल सकें।

ADG-STF प्रयागराज में कैंप कर रहे, सुरक्षा कड़ी

ADG अमिताभ यश प्रयागराज में डेरा डाले हुए हैं और पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं, DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि हादसे के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।

फिलहाल, अगले अमृत स्नान को सुरक्षित संपन्न कराना प्राथमिकता है। इसके बाद जांच में और तेजी लाई जाएगी।

 महाकुंभ क्षेत्र में अब सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

You can share this post!

कुंभ हादसा: शिथिलता बरतने वालों पर गिरेगी गाज, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

वसंत पंचमी: त्रिवेणी संगम में श्रद्धा का महासंगम, अब तक 35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई पावन डुबकी

Leave Comments