Home / उत्तर प्रदेश

हाथरस के सत्संग में भगदड़, महिलाओं-बच्चों समेत 100 से अधिक लोगों की मौत

भोले बाबा के काफिला निकलने के दौरान हुई घटना

लगातार बढ़ती जा रही मृतकों की संख्या

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को बड़ी घटना घटित हुई। भोले बाबा के सत्संग में अचानक से भगदड़ मच गई। अब तक प्राप्त सूचना के आधार पर महिलाओं और बच्चों समेत सौ से अधिक मौतों की पुष्टि हुई है। अस्पताल में इलाज के लिए लोगों को भेजा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार भगदड़ का मुख्य कारण यह था कि यहां कथा कहने आए कथावाचक भोले बाबा का काफिला निकल रहा था। इस दौरान सत्संग में शामिल श्रद्धालु भी अपने घर को निकल रहे थे। बाबा के काफिले को निकालने के लिए भीड़ को एक हिस्से से को रोका गया, इसी दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 100 से अधिक लोगों की मौत होना बताया जा रहा है। मृतकों में हाथरस और एटा के रहने वाले हैं।

हादसे के पीछे व्यवस्थापकों की गलती

दोपहर लगभग 12.30 बजे सत्संग समाप्त होने के बाद भीड़ को रोक दिया गया था और भोले बाबा को पीछे के दरवाज़े से निकाला जा रहा था। इससे अंदर दबाव बढ़ गया। वहां एक गहरा गड्ढा था, जिसमें कुछ लोग गिरे तो भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे को रौंदकर निकलते रहे। गड्ढे में गिरकर कई लोगों की मौत हो गई।

You can share this post!

एक अपरिपक्व व्यक्ति ही ऐसी बात करेगा.राहुल के  बयान पर बोले योगी आदित्यनाथ 

हाथरस भगदड़; मरने वालों की संख्या  122 हुई

Leave Comments