काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन शुरू
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन शुरू हो गया।
- Published On :
15-Oct-2024
(Updated On : 15-Oct-2024 10:24 am )
काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन शुरू
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन शुरू हो गया। सख्त नियमों के साथ ही दर्शन की व्यवस्था को शुरू किया गया है। स्पर्श दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को एक-एक करके गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर प्रशासन ने दर्शन पूजन की व्यवस्थाओं में कई बदलाव किए हैं। गर्भगृह में दर्शन पूजन के दौरान अब नियमित रूप से डेढ़ फीट का अरघा लगाकर ही आम श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा।
श्रद्धालुओं को एक-एक करके ही प्रवेश कराने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही गर्भगृह में नियमित रूप से अरघा लगाकर ही स्पर्श दर्शन कराया जाएगा। डेढ़ फीट का अरघा लगने से बाबा विश्वनाथ के विग्रह की सुरक्षा होगी इसके साथ ही मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों की हर दो घंटे में ड्यूटी बदलेगी
Previous article
यूपी के बहराइच में नहीं थम रहा बवाल, लखनऊ से भेजा बड़े अधिकारियों का दल, एसटीएफ चीफ ने संभाला मैदान
Next article
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने प्रयाग कुंभ में गैर हिंदूओं के प्रवेश को वर्जित करने का निर्णय किया है
Leave Comments