Home / उत्तर प्रदेश

सपा ने कराया था मुझ पर जानलेवा हमला;  मायावती 

मायावती ने एक्स पर लिखा,बीएसपी के समर्थन वापस लेने पर सपा ने 2 जून, 1995 को मुझ पर जानलेवा हमला कराया था.

सपा ने कराया था मुझ पर जानलेवा हमला;  मायावती 

बहुजन समाज पार्टी  की अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी की तारीफ की है वहीं समाजवादी पार्टी और  कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, बीएसपी के समर्थन वापस लेने पर सपा ने 2 जून, 1995 को मुझ पर जानलेवा हमला कराया था. इस पर कांग्रेस कभी क्यों नहीं बोलती? उस वक्त केंद्र में रही कांग्रेस सरकार ने  अपना दायित्व नहीं निभाया था.उस वक़्त  कांग्रेस सरकार की नीयत खराब हो चुकी थी. वो यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाकर, पर्दे के पीछे से अपनी सरकार चलाना चाहती थी, जिनका षडयंत्र बीएसपी ने फेल कर दिया.

मायावती ने भाजपा की तारीफ करते हुए  लिखा, उस समय सपा के आपराधिक तत्वों से बीजेपी सहित पुरे  विपक्ष ने मानवता और इंसानियत के नाते मुझे बचाने में जो अपना दायित्व निभाया है, इससे कांग्रेस को बीच-बीच मे तकलीफ क्यों होती है.

You can share this post!

लखनऊ एयरपोर्ट पर कैंसर रोधी दवा से गैस रिसाव, दो कर्मचारियों के बेहोश होने की सूचना, खाली कराया एयरपोर्ट

हम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे,बटेंगे तो कटेंगे.;योगी आदित्यनाथ

Leave Comments