सपा के पास नहीं कोई रणनीति ;ओवैसी
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर बड़ी टिप्पणी की है.
- Published On :
10-Apr-2024
(Updated On : 12-Apr-2024 11:29 am )
सपा के पास नहीं कोई रणनीति ;ओवैसी
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव लगातार चुनाव हार रहे हैं. उनके पास कोई रणनीति नहीं है उन्होंने कहा कि 25-30 साल पुरानी राजनीति अब नहीं चलेगी.
हैदराबाद सांसद ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि जो बची कुची कसर बाकी थी वो कथित सेक्युलर पार्टियो ने पूरी कर दी. इनको अल्पसंख्यक समुदाय के रिप्रजेंटेशन से कोई मतलब नहीं है. ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव 2014, 2017, 2019, 2022 चुनाव हार गए. चार-चार बार चुनाव हार चुके हैं. बीजेपी जीत रही है तो फिर जिम्मेदार कौन है? जिम्मेदार आप हैं. जिसके पास कोई रणनीति नहीं हैं..मुसलमान तो आपको झोली भर-भर के वोट कर रहा है. इससे यह बात साबित हो जाती है कि उनके पास रणनीति नहीं है.
Next article
अरुण गोविल ने की संविधान बदलने की बात
Leave Comments